Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में नर्मदा महोत्सव की धूम, देश के प्रसिद्ध कलाकारों को किया आमंत्रित

image

Oct 24, 2018

फतह सिंह ठाकुर : जबलपुर में हर साल की तरह इस बार भी नर्मदा महोत्सव पूरी धूमधाम और उत्साह के साथ शुरू हुआ। दो दिवसीय आयोजन के लिए जहां जिला प्रशाससन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए वहीं पर्यटन विभाग द्वारा भी देश के प्रसिद्ध कलाकारों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया था। देश की प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल और हंसराज हंस को दो दिवसीय आयोजन में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है जिसमें पहले दिन कविता पौडवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। 

भेड़ाघाट स्थित धुआंधार में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें पहले तो संस्कारधानी के कलाकारों ने प्रस्तुति दी फिर मथुरा के बरसाने की होली की झलक दिखाई दी। इसके बाद कविता पौडवाल ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा आतिषबाजी की गई। चांद की रोषनी में धुआंधार का मनोरम दृष्य भी लोगों को आकर्षित करता रहा और पर्यटकों ने दूधिया रोषनी में धुआंधार के मनोरम दृष्य का भी लुत्फ उठाया। 

इस मौके पर कविता पौडवाल ने वर्तमान दौर में भी भजन एवं भारतीय संस्कृति की प्रसंगिकता को सार्थक बताया, उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज भी हमारे देष में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और संस्कृति की छवि युवा पीढ़ी में देखी जा रही है।