Loading...
अभी-अभी:

स्कूल का गेट टूटकर बच्चे पर गिरा, बच्चे की मौत

image

Oct 24, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में स्कूल की छुट्टी के बाद तीसरी कक्षा का छात्र उसी स्कूल में पांचवीं में पढ़ने वाली बहन के बाहर आने का इंतजार कर रहा था। वह स्कूल के लोहे के गेट पर खड़ा होकर झूलने लगा। अचानक गेट टूटकर उस पर ही आ गिरा। इससे बच्चे की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा झांसी रोड स्थित शासकीय हायर सेकंडरी हरिदर्शन स्कूल में हुआ।

ग्वालियर के झांसी रोड क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले संतोष वंशकार का 6 साल का बेटा रोहित  प्राइमरी स्कूल ललितपुर कॉलोनी में कक्षा 3 में पढ़ता था। जिस एक क्विंटल के गेट के नीचे रोहित दबा, वह 30 साल से ज्यादा पुराना है और उसका ज्वाॅइंट जंग लगने से जर्जर हो चुका था।परिजन का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से रोहित की जान गई। पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से रोहित की मौत होना बताया गया है। 

रोशनी व तमन्ना सहित रोहित की 4 बड़ी बहनें हैं। एक छोटा भाई गाैरव है, जो स्कूल नहीं जाता है।  सरकारी स्कूल में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। इसीलिए अधिकारियों ने यह नहीं देखा कि खस्ताहाल लोहे का गेट कभी भी गिर सकता है और न ही उसे ठीक कराया। गरीब का बच्चा मरा है, इसलिए हरिदर्शन स्कूल के शिक्षक यहां नहीं आए। अगर समय पर गेट ठीक करा लिया होता तो आज हमारे बच्चे की जान नहीं गई होती।फिलहाल कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी है।