Loading...
अभी-अभी:

पानी की टंकी पर चढ़े निर्दली पार्षद की नौटंकी खत्म, जानें पूरा मामला

image

Oct 2, 2018

फतेह सिंह ठाकुर - जबलपुर में पानी की टंकी पर चढ़े निर्दली पार्षद की नौटंकी उस समय समाप्त हो गई जब कुछ कांग्रेसी नेता उससे बात करने टंकी के ऊपर पहुंचे जिनके बीच हुई गुप मंत्रणा के बाद जो नाटक शुरू हुआ वो देखने लायक था दरअसल अपने वार्ड की समस्या को हल करने पानी की टंकी पर चढ़े पार्षद ने शाम सात बजे टंकी से नीचे कूद कर आत्महत्या करने का एलान करने से घबरा कर नगर निगम के अधिकारियो ने निर्दलीय पार्षद की कुछ मांगे मान कर उसे पूरी भी कर दी लेकिन पार्षद महोदय ने अपनी एक बड़ी मांग स्टेडियम बनाने का दबाव बना दिया।

बता दें की पार्षद महोदय टंकी पर ही चढ़े रहे इस बीच चुनावी मौसम में अपनी राजनितिक रोटियां सेकने वाले कुछ कांग्रेसी नेता डॉ. को लेकर टंकी पर जा पहुंचे और फिर शुरू हुआ नोटंकी को समाप्त करने का नाटक पहले तो कांग्रेस नेता सत्यम जैन ने निर्दलीय पार्षद से गुप्त मंत्रणा की फिर उन्हें बीमार बताकर सत्यम जैन ने स्थानीय लोगो की मदद से नीचे उतारा और पहले से निजी अस्पताल की मौजूद एंबुलेंस से अस्पताल पंहुचा दिया।

वहीं हमारे सूत्रों के हवाले से इस पूरे मामले में जो निकलकर आया वो निर्दलीय पार्षद राहुल गाँधी से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ये कुरचित ड्रामा था जो शायद निर्दलीय पार्षद श्याम कृष्ण तिवारी अपने मंसूबो में कामयाब होते नजर आ रहे है।