Loading...
अभी-अभी:

मतदाता जागरूक अभियान जहां जिम्मेदार अधिकारी खाली कुर्सियों को करते रहे जागरुक, हाथ जोड़कर भागा अधिकारी

image

Oct 2, 2018

मनीष नरबरिया - अशोकनगर में एक ऐसा मतदाता जागरूक अभियान जहां खाली कुर्सियों को करते रहे जागरुक। शासन की योजनाओं में पैसे की बर्बादी किस तरह की जाती है यह आयोजन को देखकर ही समझ आ जाता है, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पर्व पर नगर पालिका और निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय सुभाष गंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुंदेलखंडी गीतो का कार्यक्रम रखा गया था।

नहीं पहुंची कार्यक्रम की जानकारी

इस कार्यक्रम की सूचना किसी भी प्रकार से लोगों तक नहीं पहुंची जिसके कारण कार्यक्रम में लगाई गई 500 कुर्सियों पर मात्र 15 से 20 लोग ही बैठे रहे और खाली पड़ी कुर्सियों को ही जिम्मेदार अधिकारी जागरूक करते रहे कार्यक्रम को लेकर अशोकनगर जिले के अधिकारी कितने संजीदा हैं या इस कार्यक्रम में पड़े खाली कुर्सियों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

हाथ जोड़कर भागा अधिकारी

जब इस संबंध में जिला पंचायत में निर्वाचन का काम देख रहे अधिकारी आर के पारीक से इस संबंध में पूछा गया तो बो कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं थे और मीडिया का कैमरा देखकर हाथ जोड़कर भागते नजर आए यदि इसी तरह कार्यक्रम चलते रहे तो मतदाता कैसे जागरूक होंगे।