Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल में डॉक्टर्स व नर्सों की लापरवाही से टूटा नवजात का हाथ, अस्पताल में कोई नहीं ले रहा जिम्मेदारी

image

Dec 13, 2019

के.के.दुबे : दो बार न.1 का तमगा हासिल करने वाला अस्पताल के हालात ऐसे है कि यहाँ पर इलाज कराना मौत को दावत देने से कम नहीं है ऐसा ही एक मामला  सामने आया है जहां पर मेटरनिटी विंग में डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु हाथ की हड्डी अलग कर दी। नवजात की हड्डी तीन जगह से टूटी हुई है । जबकि नवजात की नॉर्मल डिलेवरी न होते हुए सीजर किया गया था। अचंभे की बात तो यह रही कि नवजात का हाथ टूटने के बाद बच्चे की मां  या परिवार जन को बताया ही नहीं गया और उन्हें पलंग पर लिटा दिया गया।

जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक
जानकारी के अनुसार प्रसूता राखी यादव को जिला अस्पताल में डेलीवरी के लिए भर्ती कराया गया। डिलीवरी के दौरान नवजात के हाथ की हड्डी टूटकर अलग हो गयी। जब प्रसूता को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए परिजन को बुलाया तो उन्हें लगा कि बच्ची का हाथ टूटा हुआ है जिसकी शिकायत उन्होंने डॉक्टर से की। पहले तो वहाँ मौजूद स्टाफ ने इस बात को टाला लेकिन जब परिजन ने एक्स-रे की जिद की तब एक्स रे कार्य गया तो बच्चे की हाथ की हड्डी 3 जगह से टूटी हुई। बच्ची के हाथ पर प्लास्टर चढ़ाकर दोषी स्टाफ पर कोई कार्यवाही न करना समझ से परे है। इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि, ऑपरेशन के समय अपवादस्वरूप कुछ मामलों में ऐसा हो जाता है।दरअसल ऐसे मामलों में सिर पकड़कर बच्चे को निकालते हैं, लेकिन बच्चे का सिर पकड़ में नहीं आ रहा था,इसलिए बच्चे को हाथ पकड़कर खींचना पड़ा।ऐसा नहीं करते तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।इस कारण हाथ टूट गया।प्लास्टर चढ़ा दिया है,15 दिन में हाथ जुड़ जाएगा। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

सरकार के वादे खोखले साबित
भले ही सरकार गर्भवती महिलाओं व नवजात की बेहतरी के लिए लाख वादे करे। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के चलते इस तरह के मामले सामने आते ही रहते है इसकी मुख्य वजह है कि सभी डॉक्टर अपने अपने प्राइवेट क्लीनिक चला रहे है इसलिए उनका अस्पताल में गैर रवैय्या पूर्ण व असवेंदनशील व्यवहार रहता है और लापरवाह डॉक्टरों को जांच के नाम पर बचा लिया जाता है।अब नवजात का हाथ तीन जगह से टूटा हुआ है।क्या कोई अंदाज लगा सकता है कि उस नवजात को कितनी असहनीय पीड़ा हुई होगी।  सबूत सामने है फिर भी आप इसमें जांच करेंगे।