Loading...
अभी-अभी:

निशांत वरवड़े ने निर्वाचन को लेकर ली अहम बैठक, कलेक्टर कार्यालय का किया औचक निरक्षण

image

Oct 10, 2018

विकास सिंह सोलंकी - प्रदेश सहित चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहिता लगते ही प्रशासनिक अधिकारियो ने भी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है कलेक्टर निशांत वरवड़े ने चुनाव को लेकर आज सभी पब्लिक फर्म संचालको के साथ एक बैठक आयोजित कर उन्हें दिशा निर्देश जारी किए साथ ही आचार सहिता का कड़ाई से पालन करने को लेकर अधिकारियो को निर्देश दिए।

आचार सहिता का उलंघन करने पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर ने शहर के सभी पब्लिकेशन फर्म को निर्देशित किया है की कोई भी आचार सहिता का उलघन न करे साथ ही चुनाव सामग्री की प्रिंटिंग की जानकारी अपने पास रखें निर्वाचन अधिकारी लगातार चुनाव में छपने वाली सामग्री और पब्लिकेशन पर नजर बनाए हुये है अगर कोई भी आचार सहिता का उलंघन करते पाया जाता है तो उस पर नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी।

शस्त्र धारियो के शस्त्र थाने में जमा करने के दिये निर्देश

कलेक्टर ने जिले के सभी शस्त्र धरियो के शस्त्र थाने में जमा करने को कहा निजी तोर पर जिसने भी हथियार के लाइसेंस ले रखे हे उन्हें अपने संबधित थाना क्षेत्र में जमा करना हे चुनाव को लेक्जर लगी आचार सहित के बाद चुनाव में लगी निर्वाचन अधिकारियो और कर्मचारियों की डिवटी को लेकर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने किया औचक निरक्षण किया और डिवटी वाले अधिकारी कर्मचारियों की हाजरी ली इस दौरान कर्मचारियों को कलेक्टर ने उत्साह से काम करने को कहा साथ ही किसी तरह की दिक्क्त परेशानी होने पर तुरंत अधिकारियो को बताने को कहा।