Loading...
अभी-अभी:

आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कालेज प्रबन्धन पर लगाए गम्भीर आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

image

Oct 9, 2018

सुशील सलाम - आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कालेज प्रबन्धन पर छात्र छात्राओ से अवैध तरीके से रुपये वसूलने का गम्भीर  आरोप लगाया है कलेक्टोरेट पहुंचे छात्रों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्रयोगिक परीक्षा के लिए अवैध तरीके से 2 हजार रूपये की मांग  किये जाने की शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की थी जिसके पश्चात आज आवेश में आकर कालेज प्रबंधन के द्वारा छात्रों को कालेज के कैद कर दिया गया है जहाँ तक की उन्हें पानी पीने और बाथरूम जाने तक की अनुमति नही दी जिसके पश्चात छात्र कालेज से भाग कर कलेक्टोरेट पहुंचे और उन्हें जिला प्रशासन  से गुहार लगाई है कि उन्हें  न्याय दिलाया जाए।

अवैध तरीके से की जा रही पैसों की वसूली

वहीं दूसरी तरफ छात्रों के समर्थन में छात्राओ ने कक्षा का बहिष्कार कर दिया है और कालेज परिसर में ही धूप में खड़ी है  कालेज प्रबन्धन का इस विषय पर कहना है कि कुछ देर में डायरेक्टर पहुंच रहे है जिसके बाद आगे का फैसला किया जाएगा शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे छात्रों ने बताया कि छात्रावास में एक दिन समय से 10 मिनट ज्यादा देर तक उनके द्वारा लाईट चालू रखने  पर पूरे छात्रों पर जुर्माना ठोका गया था और प्रति छात्र 500 रुपये कुल 14 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था जबकि 14 हजार रुपये बिल पूरे महीने का नही आता है।