Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः ऐसा स्कूल जहां बच्चों के हाथों में दिया जाता है मध्यान्ह भोजन

image

Jul 19, 2019

दिनेश शर्मा- मलावर के स्कूल में प्रशासन की अनदेखी चलते विद्यार्थियों को किसी बर्तन की जगह उन्हें हाथों में रोटी और सूखी सब्जी देकर भोजन कराया जाता है। ऐसे में बच्चों के संस्कारों पर क्या असर पड़ेगा या कोई नहीं समझ सकता। बच्चे स्कूल पहुंचे और बेहतर पढ़ाई करें, इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इन्हीं में से एक मध्यान्ह भोजन योजना है, इन्हें लाखों रुपए का बजट सरकार हर साल एक स्कूल में खर्च कर देती है, लेकिन उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

हाथों में भोजन परोसना, संस्कार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

भोजन लोग श्रद्धा के सात बैठ कर किसी पात्र में रख कर करते हैं। हमारे संस्कार भी यही कहते हैं कि भोजन हमेशा स्वच्छ और उचित पात्र में करना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य और मन पर अच्छा असर पड़े। सरकारी योजनाओं में एक योजना स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की भी है। पूरे महकमे में हड़कंप तब मचा जब हमारी स्वराज टीम अचानक व्यावरा में मलावर के एक स्कूल में जा पहुंची। वहां जो दृश्य देखने को मिला, वह चौंकाने वाला था। स्कूल में सभी टीचर मौजूद थे और बच्चे हाथों में रोटी और सूखी सब्जी लेकर मध्यान्ह भोजन कर रहे थे। एक-एक बच्चे को हाथ में रोटी सब्जी दी जा रही थी। ऐसे में बच्चो को कैसे संस्कार दिए जा रहे हैं, कोई भी समझ सकता है।