Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राएं कर रहे नुक्कड़ नाटक

image

Sep 17, 2018

अमित निगम - रतलाम जिले में आगामी आने वाले चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा जिले में कराए जा रहे हैं इसी के चलते सैलाना के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण अंचलों में खासकर जिस दिन अंचलों में हार्ट का माहौल रहता है।

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता जगाने का प्रयास शुरू करा है तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है की आप अपना मतदान अवश्य करें तथा मतदान किसी लालच दबाव या व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर ना करें।

अपने विवेक से स्वास्थ्य और प्रभावशाली मतदान करें इस दौरान मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि मशीन से मतदान डालने के पश्चात आप 7 सेकंड तक देख सकते हैं कि आपका मत किसको गया जिससे ग्रामीण अंचलों में जागरुकता आएगी तथा उन्हें इस भ्रम से मुक्ति मिलेगी कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती है।