Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन ने बालिकाओं के साथ खाने को लेकर भेदभाव करने वाले रसोइयों को हटा, वार्डन को भी नोटिस जारी

image

Sep 17, 2018

राजेन्द्र शर्मा - पूरा मामला जिले के पचोर स्थित बालिका छात्रावास की तीन छात्रों ने खाना मिलने में पक्षपात होने के कारण चूहा मार की दवा खा ली घटना के बाद उन्हें पचोर अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं पलंग अभाव  में जिला चिकित्सालय में जमीन पर पटक कर तो इलाज किया वही जहां से उन्हें  जहां रविवार देर शाम तक वह उपचाररत थी। छात्राओं ने खाना बनाने वाली बाई पर खाना देने में पक्षपात के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद रसोईया व चोकीदार को हटा दिया है जबकि वार्डन को नोटिस दिया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती बालिका छात्रावास की तीनों छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप एवं तहसीलदार पचोर को दिए गए बयानों के मुताबिक छात्रावास में खाना बनाने वाली बाई के द्वारा प्रतिदिन उन्हें खाना कम दिया जाता था। सब्जी देने में कोताही बरती जाती थी। इसको लेकर छात्राओं द्वारा कई बार उनसे कहा भी गया, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी भी हो चुकी थी।

ऐसे में शनिवार को कन्या हायर सैकेण्डरी स्कूल से लौटते समय छात्राओं ने रास्ते में पड़ने वाली एक जनरल स्टोर से चुहा मारने की दवा खरीद ली और छात्रावास पहुंचकर खा ली खाने के बाद जब उल्टियां हुई तो वार्डन ने उन्हें देखा व उल्टी की गोली दी लेकिन बंद नहीं होने पर जब कारण पूछा तो उन्होंने चुहा मार दवा खाने की बात का खुलासा किया। इसके बाद वार्डन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनों को राजगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।