Loading...
अभी-अभी:

थम नहीं रहा दहेज़ के दानव का खेल, व्हाटसप के जरिए दिया तलाक  

image

Feb 21, 2019

अज़हर शेख- देश और दुनिया में जहां एक तरफ तीन तलाक को लेकर मुद्दा बना हुआ है, वहीं दूसरी और दहेज़ लोभी अब भी दहेज़ की मांग को लेकर शादी शुदा  लड़कियों का घर बर्बाद करने में लगे हुये हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया  है, जहां पति ने अपनी पत्नी को व्हाटसएप पर एक ऑडिओ भेजकर तलाक दे दिया। इस वीडियो में पति बोल रहा है कि मैं तुझे तलाक देता हूँ। तुझे जो करना है, वो कर ले। चाहे पुलिस में बंद करवा दे। इस तरह का एक ऑडिओ भेजकर पति द्वारा अपनी पत्नी को तलाक देना, जबकि पत्नी तलाक नहीं लेना चाहती। इसी मुद्दे को लेकर पत्नी एसएसपी के पास पहुंची और अपने पति व ससुराल वालों की शिकायत का एक आवेदन दिया। पुलिस तुरंत ही जांच में जुट गई है।

पति व ससुराल वाले ऑटो रिक्शा की कर रहे थे मांग

खबर है इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के खाड़ी कालोनी में रहने वाली 21 वर्षीय आफरीन की। उसका निकाह  छत्रीपुरा में रहने वाले शाहरुख के साथ वर्ष 2015 मई के महीने में हुआ था। सब कुछ शादी के बाद तक ठीक चला, लेकिन फिर बाद में ससुराल वालों की नियत ख़राब होने लगी और अपनी बहू को दहेज़ की मांग करते हुये सताने लगे। वहीं पति ऑटो रिक्शा की मांग करने लगा। नहीं देने पर पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर देता। जब यह बात दोनों परिवार के अन्य लोगों को पता चली तो आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश की जाने लगी। लेकिन दहेज़ लोभी ससुराल वाले अपनी आदतों से नहीं माने और अपनी बहू को घर से निकाल दिया। मजबूर होकर पीड़िता अपने दो वर्षीय बेटे के साथ सिरपुर में रहने लगी। तभी पति ने उसे व्हाटसएप पर तलाक का एक ऑडिओ भेज दिया, जिससे कि अब पीड़िता पत्नी ने पुलिस की शरण ली है। 

पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

पीड़ित विवाहिता पुलिस एसएसपी रूचि वर्धन के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची। एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच एडिशनल महिला अधिकारी को सौंप कर 5 दिनों में पूरी रिपोट मांगी है। विचार करने की बात यह है कि दहेज़ लोभी अपनी पसंद की चीजें ससुराल से न मिलने का बहाना ढूंढ कर बहुओं को सताने लगे हैं। एक बेटी जो अपना सब कुछ छोड़कर आती है अपने पति के घर, वहां प्रेम भरे व्यवहार के बदले उसे मिलते हैं उलाहने, मार-पाई से उसकी जिंदगी को जीते जी नर्क बना दिया जाता है।