Loading...
अभी-अभी:

गौण खनिज के उत्खनन व परिवहन पर प्रतिबंध के बावजूद, कलेक्टर के आदेश का नही हो रहा पालन

image

Sep 17, 2018

राज विसैन - एनजीटी के निर्देशानुसार गौण खनिज के उत्खनन व परिवहन पर प्रतिबंध के बावजूद बालाघाट में रेत का उत्खनन व परिवहन जोरों पर चल रहा हैं नदियों से रेत निकालने के लिये टे्रक्टर व डम्पर का उपयोग किया जा रहा। जानकारी के मुताबिक बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र में बहने वाली सर्राटी व आसपास की नदियों में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का कार्य लगातार जारी हैं। जिसमें क्षेत्र के पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हैं। जिनके ट्रेक्टर बेखौफ होकर दौड़ रहे हैं।

प्रशासन भी इस ओर किसी तरह के ध्यान नहीं दे रहा हैं। राजस्व महकमा भी क्षेत्र में लाचार बना हुआ हैं। जिसके चलते प्रतिबंधित क्षेत्रों से बेधड़क रेत की निकासी हो रही। एनजीटी के निर्देश का बेखौफ होकर मखौल उड़ाया जा रहा हैं। निर्देश हैं कि इस समय पर्यावरण को देखते हुये रेत का उत्खनन व परिवहन नहीं किया जा सकता। जिला प्रशासन ने ऐसे निर्देश भी दिये हैं, जो कि माह 1 अक्टूबर तक लागू हैं।

वर्तमान सरपंच से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि पंचायत में निर्माण कार्यो हेतु वह चार ट्रेक्टर लगाकर ऐसा कर रहे है एनजीटी के निर्देश के पालन को लेकर सरपंच के पास कोई जवाब नहीं हैं। वहीं तहसीलदार का कहना था कि पटवारी को हल्का क्षेत्र में जांच करने व प्रतिवेदन देने के लिये निर्देशित किया गया हैं अवैध उत्खनन या परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।