Loading...
अभी-अभी:

छुट्टी के दिन गिरा स्कूल भवन, धराशायी हुआ सरकारी स्कूल का आधा हिस्सा

image

Aug 21, 2018

युवराज गौर :  रविवार की शाम एक सरकारी हाई स्कूल भवन का आधा हिस्सा धराशायी हो गया।दरअसल बैतूल से 70 किलोमीटर दूर आठनेर विकास खंड के मेंढा छिंदवाड़ गांव में स्तिथ सरकारी हाई स्कूल के दो कमरे रविवार की शाम अचानक गिर गए। वो तो छुट्टी का दिन था नही गिरने वाले दोनो कमरों में 9वी और 10वी की क्लास लगती थी। इन दोनों क्लासो में 60 बच्चे बैठते थे वैसे पूरे स्कूल में 200 बच्चे है। 

बच्चे स्कूल स्टाफ को दोषी बता रहे है। टीचर बता रहे हैं की अधिकारियों को फ़ोटो भेज कर जानकारी दे दीं थी कि दीवाल में दरार आ गई है। अधिकारी निर्माण एजेंसी को दोषी ठहरा रहे है। सवाल यही है कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की जगह अब उन स्कूलों को देखो जो जर्जर है और उसमें बच्चे पढ़ रहे है। हालांकि एक पत्र से सभी को चेतावनी दी है कि ऐसे स्कूल में बच्चों को ना बैठाए जो जर्जर है और गिर सकते है।

बता दें बैतूल के मेंढा छिंदवाड़ गांव का हाई स्कूल जो 18 साल पहले बना था। सरकारी आदिवासी विकास विभाग के हाई स्कूल भवन के दो कमरे रविवार की शाम गिर गए। इन दोनों कमरों में कक्षा 9वी और 10वी की क्लास लगती थी जिसमे 60 बच्चे बैठते थे, पूरे स्कूल में 200 बच्चे है। अब स्कूल के बचे हिस्से में बच्चे बैठने में डर रहे है कही और ना गिर जाए। 

बच्चों का कहना है कि कल संडे नही होता तो बड़ा हादसा होता। इस घटना में स्कूल स्टाफ की लापरवाही है। इस मामले में टीचर का कहना है कि दीवाल पहले से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी फ़ोटो व्हाट्सएप्प पर अधिकारियों को भेजी थी। कल अचानक ही दो कमरे बुरी तरह से धरासायी हो गए। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि ये भवन 2001 में बना था गिरने की जानकारी मिलने पर जांच के लिए टीम भेजी है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।भवन के बारे में प्राचार्य ने भी पहले कोई सूचना नही दी ।लगता है निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है।