Loading...
अभी-अभी:

राफेल मामले में क्लीन चिट मिलने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

image

Dec 19, 2018

नवीन मिश्रा :  राफेल मामले में क्लीन चिट मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष कांति शीर्ष देव सिंह व भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा ने आरोप लगाया है की राफेल खरीदी समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं  अतार्किक प्रश्न खड़ा करके उसे प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। 

जबकि इस मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकाएं दाखिल की गई इन याचिकाओं में निर्णय प्रक्रिया कीमत तथा आप सेठ पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए थे जहां 14 दिसंबर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिका सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाया है न्यायालय ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस प्रक्रिया को लेकर हम संतुष्ट हैं और संदेह की कोई वजह नजर नहीं आती है हमें कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिससे पता चले कि कोई व्यापारिक स्तर पर पक्षपात हुआ है। भाजपा ने मांग की है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अंतरराष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए इस गंभीर झूठ के लिए उन्हें लेख लोक सेवक के पद से मुक्त किया जाए।