Loading...
अभी-अभी:

रजनीकांत के खिलाफ मानहानि का केस हाईकोर्ट ने किया खारिज, फाइनेंसर एस मुकुनचंद बोथरा ने दर्ज की थी याचिका

image

Dec 19, 2018

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 800 करोड़ की कमाई कर ली है इसी के साथ 2.0 ने बाहुबली और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ दिया है जहां एक ओर रजनाकांत की फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है वहीं उनका नाम कानूनी पचड़ों में भी आया है। फिल्म फाइनेंसर एस मुकुनचंद बोथरा ने रजनीकांत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस किया था। बोथरा का आरोप था कि रजनीकांत की बेटी के ससुर कस्तूरी राजा ने उनसे 65 लाख रुपये उधार लिए थे और उनसे कहा था कि अगर वो रुपये नहीं चुका पाए तो रजनीकांत इस रकम की भरपाई करेंगे।

मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कार्यवाही को समाप्त कर दिया है। कोर्ट ने पहले राजनीकांत के खिलाफ फाइनेंसर की ओर से दायर दीवानी मुकदमे को खारिज करते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था और कहा था कि यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा है साथ ही मशहूर व्यक्ति को परेशान करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के सिवाय कुछ नहीं है। हाईकोर्ट से पहले बोथरा ने एक मजिस्ट्रेट अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि रजनीकांत ने दीवानी मुकदमे के बारे में कहा था कि ये सिर्फ उनसे पैसे उगाहने के लिए और उनका नाम बदनाम करने के लिए किया गया है।

रजनीकांत के इस बयान के बाद बोथरा ने उन पर मानहानि का केस किया था। रजनीकांत की आने वाली फिल्म की बात करें तो हाल ही पेट्टा का टीजर रिलीज किया गया रजनीकांत अपनी फिल्म में एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे टीजर में रजनीकांत का फेमस चश्मा पहनने का स्टाइल भी देखने को मिलेगा पेट्टाफिल्म में विजय सेतुपति, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सिमरन, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, बॉबी सिम्हा और तृषा जैसे कई बड़े स्टार्स भी हैं।