Loading...
अभी-अभी:

अतिक्रमण के विरोध में व्यापारियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

image

Oct 3, 2018

शिव गुप्ता - जबलपुर के रसल चौक पर 1 दिन पहले हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध की गई कार्रवाई से नाराज रसल चौक के स्थानीय व्यापारियों ने विरोध में अपने प्रतिष्ठानों को बुधवार को बंद रखा। महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स और स्थानीय कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में इस बंद के दौरान नाराज व्यापारियों ने रसल चौक पर एक दिवसीय धरना भी दिया।

दरअसल नाराज व्यापारियों के मुताबिक ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा ट्रैफिक पुलिस का है जिसमें वह पूरी तरह से नाकाम है और इसका खामियाजा स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। नाराज व्यापारियों ने नगर निगम जिला प्रशासन की उस कार्रवाई को गलत बताया जिसमें अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को सील कर दिया।

बता दें कि नाराज व्यापारियों ने सड़क के किनारे काम करने वाले मैकेनिकों के लिए अलग से मैकेनिक जोन बनाए जाने की भी अपनी पुरानी मांग को दोहराया है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।