Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम परिषद की बैठक न बुलाए जाने से विपक्षी पार्षद नाराज

image

May 29, 2018

ग्वालियर में नगर निगम परिषद की बैठक न बुलाए जाने से विपक्षी पार्षद खासा नाराज है उनका कहना है कि सरकार प्रति साल लगभग दो करोड रुपए परिषद पर खर्च कर रही है लेकिन जब परिषद की बैठक ही नही बुलाई जा रही है तो ऐसी परिषद से क्या फायदा। कांग्रेस के पार्षद एवं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने यह तक कह दिया है कि वो और उनके कांग्रेस पार्षद परिषद से इस्तीफा देने का निर्णय लेने वाले है।

ग्वालियर में नगर निगम परिषद की बैठक न बुलाए जाने से विपक्षी पार्षद खासा नाराज है। पार्षदों का कहना है कि शहर में होने वाले अधिकतर न्याय उचित फैसले परिषद में होने चाहिए लेकिन ऐसा नही हो रहा है महापौर और नगर निगम प्रशासन मिलकर कोई भी फैसला ले रहे है जो ठीक नही हैं क्योंकी इससे परिषद का कोई औचित्य नहीं रह जाता है, क्योंकी कोई कार्य शुरु होने से पहले उसे परिषद के पटल पर लाचा चाहिए। परंतु परिषद की बैठक ही नही कराई जा रही है जिससे परिषद का कोई मतलब ही नही है ऐसे वो अपने पार्षदो के साथ मिलकर परिषद से इस्तीफा देने का मन बना रहे है।

हालांकि इस मामले को लेकर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि शहर में जो कार्य हो रहे है उनकी स्वीकृति परिषद में ली जाती है रही बैठक कराए जाने की बात तो समय समय पर बैठक की जाती है। पता नही कांग्रेस पार्षदो को क्या समस्या है उनकी समझ से परे है।