Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः किसान परेशान कर्ज माफ का विरोध, किसानों ने सौंपा ज्ञापन   

image

Jul 19, 2019

विजय प्रजापति- आठनेर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किसान संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को कर्जमाफी ना होने के खिलाफ तहसीलदार के माध्यम से दो लाख के कर्ज माफी के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने कहा कि कमलनाथ सरकार बनने को 7 माह पूरे हो गए, बावजूद इसके कमलनाथ सरकार ने अपने 10 दिन के भीतर कर्ज मांफी का जो वचन पत्र में जो वचन दिया था, उसे निभा ना सके हैं। किसान गोलू प्रसाद डंडोरे बताते हैं कि हमारा घर, परिवार, बच्चे, पढ़ाई, घरेलू व्यवस्था एवं खेत का बिजली बिल भरने में हम असमर्थ हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमें उग्र आंदोलन भी करना पड़ सकता है।                     

किसानों ने उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान किसानों ने तो उग्र आंदोलन कर अनशन पर बैठने की भी बात कही है। तहसीलदार अनिता भोयर कहती है कि किसानों ने ज्ञापन सौंपा है। किसानों की समस्या मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तक हम ज्ञापन के माध्यम से आगे पहुंचा देंगे। भाजपा नेता जनपद सदस्य मंशु चौरे बताते हैं कि कांग्रेस सरकार जब से आई है, तब से छलावा ही कर रही है। अगर कमलनाथ सरकार को ऐसा ही करना है तो हमें उग्र आंदोलन करना होगा। किसान दामू अमरूते ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र में कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो हम 10 दिन के अंदर सभी किसानों का 200000 का कर्जा माफ कर देंगे लेकिन आज 7 माह बीत चुके, अभी तक किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ।