Loading...
अभी-अभी:

मंदसौरः जनता द्वारा हो रहा जगह-जगह नेताओं का विरोध

image

Apr 5, 2019

बलवन्त भट्ट- मंदसौर में चुनावी घमसान चरम पर है ऐसे में जगह-जगह नेताओ का विरोध भी देखने को मिल रहा है। विरोध का पहला मामला सांसद सुधीर गुप्ता का है, जहाँ उन्ही के गोद लिए गए आदर्श गांव बालागुड़ा में सुधीर गुप्ता के विरोध में बेनर लगे हैं। पोस्टर में लिखा है "आदर्श गांव की सड़कें खराब, पानी के टेंकरो में भ्रष्टाचार, प्रतीक्षालय में भ्रष्टाचार, घूम रहे है कितने ही बेरोजगार, क्या ऐसा होता है चौकीदार?" पोस्टर में आगे लिखा है -किसानों में हाहाकार, हो रहे हैं अत्याचार, क्या ऐसा होता है चौकीदार?

सासंद आरोपों के घेरे में

आप को बता दे कि सांसद गुप्ता का यह कोई पहला विरोध नहीं है। इससे पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान उनको जमकर विरोध का सामना करना पड़ा था। जहाँ सुधीर गुप्ता आम जनता के सवालों में घिर गए थे और जवाब भी नहीं दे पाए थे। उसके बाद सीतामऊ बस स्टैंड पर भी सुधीर गुप्ता के विरोध में पोस्टर लगे थे। ऐसे में भाजपा ने फिर उन्हें ही मैदान में उतारा है। ऐसे में उनके लिए विरोध का सामना करना कोई चुनौती से कम नहीं है। वहीं सांसद निधी से उनके द्वारा दिये गए टेंकर ओर यात्री प्रतिक्षालय को लेकर लगातार कांग्रेस उनको घेरती हुई नजर आ रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका मजाक बनाया जा रहा है। सांसद गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने निजी कम्पनी की साठ-गांठ के चलते घटिया टेंकर और यात्री प्रतिक्षालय गांवों में दिए हैं, जो 1 साल भी नहीं चल पाए।