Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः पाराशरी पुल के बन जाने से नगर में ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात

image

May 30, 2019

देवेन्द्र त्रिवेदी- गंजबासोदा में बरसों से ट्राफिक के जाम से हो रहे नगर वासियों को हो रही अब होगी खत्म। पाराशरी पुल के बनने के बाद नगर के लोगों को जो ट्राफिक की परेशानी होती थी वह खत्म हो जाएगी, लेकिन इसमें प्रश्न यह है कि बारिश कुछ समय बाद आने को है और पुल का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। वहीं ठेकेदार का कहना है कि जितनी जल्दी हो सकेगा, बारिश से पहले पुल को बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

रास्ते में बने दुकानों की वजह से काम में हो रही देरी

ठेकेदार छोटू रघुवंशी का यह भी कहना है कि जल की कमी होने की वजह से मुझे एक ही तरफ से काम करना पड़ रहा है, दूसरी ओर रास्ते में अतिक्रमण के रूप में दुकान है, उससे मुझे परेशानी हो रही है क्योंकि एक तरफ से मटेरियल एवं उनके कार्य में अगर परेशानी हो रही है। आगे नगर पालिका द्वारा बनाई गई, दुकान को हटवाया जाए। जिससे पुल के कार्य में गति मिल सके। वहीं देखने को नहीं मिल रहा है कि ऋषि पाराशर की नाम से जाने वाली पाराशरी नदी दिनों-दिन अतिक्रमण की शिकार होती जा रही है। जीवनदायिनी इस नदी में बरसों पहले लोग स्नान करते थे और इसी नदी में नगर के ही लोग पितृ तर्पण किया करते थे।

पाराशरी नदी दिनों-दिन अतिक्रमण की शिकार होती जा रही

आज की स्थिति यह है कि अतिक्रमण और गंदगी के कारण नदी का बुरा हाल है। लोग अपने स्वार्थ के के कारण पाराशरी नदी का अधिग्रहण करते जा रहे हैं। इस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। वहीं साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने की बात आती है लेकिन सफाई ज्यों की त्यों बनी हुई है। पाराशरी नदी पुल के दोनों ही तरफ पुल की पट्टी बनना है, मगर दोनों ही तरफ अतिक्रमण होने की वजह से कल का कार्य धीमी गति से चल रहा है। राजनीति की खींचातानी में नगर में हो रही ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात कब मिलेगी, यह कहने में और पुल बनने में समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।