Loading...
अभी-अभी:

बंद का आंशिक असर, कुछ दुकानें बंद तो कुछ दुकानें खुली नजर आई

image

Sep 10, 2018

अमित निगम - रतलाम कांग्रेश के द्वारा महंगाई के विरोध में बुलाए गए बंद का रतलाम में आंशिक असर देखने को मिला कांगरेस के सभी संगठनों के पदाधिकारी आज सुबह से ही रैली के रूप में बंद को सफल बनाने के लिए निकले और उनके द्वारा दुकानें खुली देखकर उन्हें बंद कराने का प्रयास किया गया तो कहीं कांग्रेसियों ने हाथ जोड़कर दुकानें बंद करने का निवेदन किया गया।

बंद के असफल होने का एक कारण सोशल मीडिया पर चलने वाला मैसेज भी था की कांग्रेसने एससी एसटी एक्ट तथा आरक्षण के मुद्दे पर आम जनता का समर्थन नहीं करा तो हम जनता उनके बंद का समर्थन नहीं करें इस दौरान कांग्रेसियों की कुछ जगह पुलिस से भी बहसबाजी हुई तत्पश्चात कुछ दुकानें आंशिक रूप से खुली रही।

कुछ दुकानें बंद रही 11:30 बजे तक बंद का असर ना के बराबर दिख रहा था और सभी दुकाने धीरे-धीरे खुलने लगी थी और बाजार में चहल पहल नजर आने लगी कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कांग्रेसका बंद रतलाम में कोई खास असर नहीं छोड़ पाया और इसका आंसर असर देखने को मिला।