Loading...
अभी-अभी:

फसल बेचने के बाद भी नहीें मिला भुगतान, किसान ने की उपज वापस की मांग

image

Apr 11, 2018

हरदा जिले में किसान सम्मान यात्रा चल रही है वहीं किसान परेशान हो रहे हैं, मंगलवार को परेशान किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम अजीब आवेदन दिया है सौपे आवेदन में किसान ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि यदि उसके द्वारा बेची फसल का पैसा सहकारी समिति नही दे पा रही है तो बेचा गेंहूँ वापस दे दिया जाए।

किसान मनीष शर्मा संयुक्त परिवार के सदस्य हैं उन्होंने 26 मार्च को 1782 क्विंटल गेंहूँ सेवा सहकारी समिति मर्यादित रूपीपरेटिया को बेचा है। वहीं किसान अपनी राशि 3091770₹के लिए जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों से बार बार निवेदन कर चुका है किसान के घर मे विवाह समारोह होने से उसे पैसे की आवश्यकता थी। किसान मनीष शर्मा ने बताया कि जिला सहकारी बैंक से राशि नही मिलने से परेशान होकर कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया है बेची फसल का भुगतान नही होने से बेचा अनाज ही मिल जाये ताकि वैकल्पिक व्यवस्था हो सके। घर में विवाह की तैयारियां शुरू करने का समय आ गया किंतु फसल का पैसा नहीं मिलने से परिवार परेशान है कि शादी कैसे होगी। अच्छी फसल होने के बावजूद किसान का परेशान होना सरकारी महकमे की लापरवाही को दर्शाता है।

फसल बेचने के बाद भी जब किसान पैसों के लिए परेशान हो रहे हैं इसको लेकर जब हमने जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक से बात की तो उनका कहना था हमारे पास पैसा देरी से आने के कारण कुछ देर हो जाती है लेकिन जैसे ही हमने मनीष शर्मा किसान की बात की तो उन्होंने तुरंत कहा इनका भुगतान कल ही हो चुका है आज तारीख तक उस किसान के खाते में एक भी रुपया नहीं आया है इस बात पर उन्होंने दिखवा लेने की बात कही।