Loading...
अभी-अभी:

भोपालः जनसंपर्क मंत्री की प्रेसवार्ता, आगामी 2020 में विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए करेंगे बैठक

image

Dec 30, 2019

दुर्गेश गुप्ता  - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रदेश में आगामी 2020 में विकास की नई दिशा मिले, इसके लिए प्रदेश के आला अधिकारियों की बैठक करेगें। साथ ही 2019 में जो कमी रह गई है, उसको पूरा किया जाएगा। 2020 से 2025 तक का रोड मैप तैयार किया जाएगा। नए साल में माफियाओं पर कार्यवाई ज्यादा तेज कर दी जाएगी। प्रदेश में बांस की खेती के लिए छिन्दवाङा में पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। वहीं राजा भोज से इंटरनेशनल फ्लाइट चलाए जाने की तैयारी की जा रही है।

प्रदेश की केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश की केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि देश में आगजनी हो रही है, उसका कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। मोदी ने कहा था देश के 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, मगर रोजगार तो नहीं मिल पाया युवाओं को। युवा आक्रोश की भट्टी में ज़रूर जल रहा है। हनी ट्रेप को लेकर सरकार ने एसआइटी गठित की है, जो दोषी हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। साथ प्रदेश में बजट की आपातकाल को लेकर जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि सरकार प्रदेश में रिवेनु निकालने के लिए लगातार योजना बद्ध तरीक़े से काम कर रही है, ताकि प्रदेश की जनता को ज़्यादातर योजनाओं का लाभ मिल सके। केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पक्षपात कर रही है। हमें पता है केंद्र राज्य को पैसा नहीं देगा, इसलिए हम प्रदेश से रिवेन्यु जनरेट करने के लिए रेत और हीरा खदानों पर काम कर रहे हैं। वहीं बजट के आपातकाल को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि तिजोरी में कैद बजट कोई सरकार नहीं देती है, सरकार चलाने के लिए प्रदेश में ही रिवेन्यु बनाया जाता है। मगर सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, इसलिए बजट का आपात काल बता रही है सरकार।