Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के साथ हितग्राहियों को बांटे गए पेंशन प्रमाणपत्र

image

Mar 8, 2019

अनिल डहरिया - जनपद पंचायत परासिया द्वारा संगीतालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों अंतर्गत कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत 7 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं कांग्रेस सरकार के वचनपत्र अनुसार पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये दिए जाने प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक सोहन बाल्मीक, जनपद अध्यक्ष रईश खान एवं एसडीएम राजेश शाही द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्रामपंचायत में कांग्रेश सरकार द्वारा स्वीकृत 7 करोड़ के  विभिन्न निर्माण कार्यो जैसे आंगनबाड़ी भवन, नलजल योजना, सड़क, पुल-पुलिया एवं अन्य कार्यो का भूमिपूजन विधायक सोहन बाल्मीक द्वारा किया गया।

शासन द्वारा पेंशनधारियों की पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये  किये जाने का प्रमाणपत्र वितरण किये गए, जो मार्च से लागू हो रही है जनपद पंचायत परासिया में  11,501 हितग्राहियों का पंजीयन समग्र पोर्टल पर  है जो इस योजनाओ से लाभववित होंगे कार्यक्रम में परासिया एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के साथ बड़ी संख्या में लाभान्वित पेंशनधारी उपस्थित हुए।