Loading...
अभी-अभी:

छुरिया के पांडेटोला में 50 लोग डायरिया से पीडित, सरपंच के घर दूषित भोजन करने से हुई उल्टी दस्त

image

Aug 1, 2018

शशि देवांगन : राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाँक के ग्राम पांडेटोला में दूषित भोजन खाने गांव मे डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोगो पीडित हो गये जिन्हे उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया और गांव मे लगाया स्वास्थ विभाग ने लगाया कैंप । 

जिले के छुरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पांडेटोला मे सरंपच के घर मृत भोज कार्यक्रम मे गांव के लोग खाना खाने गये थे लेकिन दूषित भोजन के कारण खाना खाये ग्रामीणो को उल्टी दस्त होना शुरू हो गया यहा देखते - देखते लगभग 60 से 70 लोगो को होने लगा जिसके बाद गांव गांव मे अफरा - तफरी मच गई और धीरे धीरे लोगो की संख्या बडती गई जिसके बाद आनन - फानन में डायरिया से पीडित लोगो को छुरिया सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र मे भर्ती कराया।

लेकिन वहां मरीजों को स्थिती को देखकर 30 से अधिक मरीज जिसमें 10 बच्चे, 20 महिला और पुरूषो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे रिफर किया गया जहाँ सभी का ईलाज जारी है वही गांव में डायरिया मरीजो की संख्या बढती देखकर स्वास्थ विभाग ने गांव में कैंप लगाकर गांव में लोगो का ईलाज कर रहे है। अस्पताल मे भर्ती मरीज के परिजनो का कहना है की अस्पताल मे भर्ती तो कर दिए है लेकिन डाँक्टर नही आ रहे हैं।