Loading...
अभी-अभी:

अशोकनगरः 4 महीनों से पानी खरीद कर पी रहे लोग, अब वहां भी पड़ा पानी का अकाल

image

Jun 10, 2019

मनीष नरवरिया- अशोकनगर शहर में जून माह में सबसे ज्यादा पानी की समस्या देखने को मिलती है। इस समय अशोकनगर में पानी सूख जाता है और अशोकनगर की प्यास बुझाने वाला एकमात्र अमाही तालाब में भी पानी की कमी आ जाती है। जिससे एक दिन छोड़कर नल में पानी आता है और लोग पानी की मांग को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।

पानी को लेकर ही एक ऐसा मामला अशोकनगर की त्रैलोकपुरी कॉलोनी से आया है। त्रिलोकपुरी कॉलोनी के लोग लगभग 4 महीनों से पानी खरीद रहे हैं और 1 महीने में इन लोगों को 700 या 800 रुपयों में पानी खरीदना पड़ता है। अब जहां से पानी खरीदते हैं वहां की भी बोरवेल सूख चुका है। जिससे इन्हें व्याप्त पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी को लेकर त्रिलोकपुरी कॉलोनी के रहवासी गुना रोड पर चक्का जाम कर पानी की मांग को लेकर बैठ गए। यह चक्काजाम लगभग 1 घंटे तक चला और लोग खाली बर्तन ड्रम लिए हुए पानी की मांग करते रहे। चक्का जाम को देखते हुए अशोकनगर तहसीलदार इसरार खान एवं नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान मौके पर पहुंचे और लोगों को पानी की समस्या से समाधान दिलाने की बात कहकर चक्का जाम को हटवाया।

लोगों ने लगाया पार्षद पर लापरवाही का आरोप

हालांकि इन लोगों ने पिछले वर्ष भी पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट के बहार धरना प्रदर्शन किया था। इस धरने की बाद नगरपालिका प्रशासन एवं विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी इस कॉलोनी में पानी की समस्या को जानने पहुंचे थे। विधायक जी एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने 15 दिन में पानी की समस्याओं से समाधान दिलाने की बात कही थी लेकिन आज 1 वर्ष बीत गया है, समस्या जस की तस है। लोगों ने इस बार्ड के पार्षद सतेंद्र यादव पर भी आरोप लगाए है कि पार्षद है तो सुनता ही नहीं, पार्षद ने किसी से अभी तक पानी की मांग नहीं की।