Loading...
अभी-अभी:

दीपावली आते ​ही मिलावट खोरों की उड़ी हवाईयां, व्यापारियों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के सामने रखी अपनी बात...

image

Oct 3, 2019

विनोद शर्मा : दीपावली नजदीक आते ही बाजार में नकली और मिलावटी मावा का कारोबार जोर पकड लेता है लेकिन इस बार जिस तरह से प्रशासन द्वारा मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है उससे इस कारोबार में लिप्त लोगों की हवाईयां उडी हुई है। यही कारण है कि प्रशासनिक कार्यवाही को दीपवाली तक रोकने के लिए मावा व्यापारियों ने प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

कारोबारियों का कहना था कि छापामार कार्यवाही के नाम पर उनके सेम्पल भरे जाते हैं। जिससे उनको खासा परेशानी होती है और आम लोगो में इसका गलत असर जाता है। लिहाजा अचानक होने वाली छापामार कार्यवाही को रोका जाना चाहिए। हालांकि इस मामले मे मंत्री प्रद्यम्न सिंह तोमर ने मावा कारोबारियों को साफ कह दिया कि वो इस मामले में उनकी मदद नही कर सकते हैं। उन्होने कहा कि अगर शुद्ध इमानदारी से काम करो तो कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन मिलावट का कारोबार किसी भी हालत में नही होगा।कुल मिलाकर मंत्री के तेवर देखकर मावा कारोबारी उल्टे पैर वापस लौट गए।