Loading...
अभी-अभी:

उमरिया में आज पिंक डे, रैली में अधिकारियों ने पिंक कलर के ड्रेस के साथ लिया भाग

image

Oct 31, 2018

दिनेश भट्ट : जिला मुंख्यालय मे आज पिंक डे मनाया गया जिसमे पिंक ड्रेस में युवा, पुरूष और महिला मतदाता एकत्र हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रैली में अधिकारी तथा अधीनस्थ स्टाफ ने पिंक कलर के ड्रेस के साथ भाग लिया। पिंक रैली महिलाओ के सम्मान एवं महिला मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु आयोजित की गई थी। रैली में हजारों की संख्या में मतदाताओ, महिला मतदाताओं, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र तथा शिक्षको ने भाग लिया जिला निर्वाचन अधिकारी ने बनाये गये माक बूथ में मतदान प्रक्रिया का शुभारंभ किया। पिंक बूथ को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था । माक पिंक बूथ में महिला मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चो के लिए खिलौने की भी व्यवस्था की गई थी। 

रैली मे सभी लोग पिंक ड्रेस में थे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को जिले में एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। जैसे उत्सव आने के पूर्व लोगों द्वारा विभिन्न तैयारियां की जाती हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र के सबसे बडें उत्सव निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने में लोग खासी दिलचस्पी ले रहे हैं लोकतंत्र के महापर्व को नही भूलें और प्रातः से ही मतदान केन्द्रों में जाने की तैयारिया करते हूये मतदान में हिस्सा लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पिंक रैली का आयोजन महिलाओ के सम्मान तथा उन्हें सशक्त और समृद्ध बनाने हेतु किया गया है उमरिया जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ स्वीप अभियान का संचालन किया जा रहा है जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओ को शपथ दिलाई कि विधानसभा निर्वाचन हेतु संपन्न होने वाले मतदान में निर्भय होकर धर्म, जाति, भाषा सम्प्रदाय आदि से मुक्त रहते हुए बिना लालच के मतदान करें।