Loading...
अभी-अभी:

मैहर सीमेंट फैक्ट्री में हुए घटनाक्रम पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

image

Jan 9, 2019

विजय अग्रवाल - मैहर सीमेंट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड श्रमिकों एवं प्रबंधन के बीच हुये विवाद के कारण मैहर सीमेंट प्रबंधन द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट के आधार पर मैहर पुलिस ने प्रकारण बना कर आरोपीयो को हिरासत मे लिया ओर न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर उन्हें मैहर उप जेल भेजा गया है। मैहर सीमेंट फैक्ट्री के दो गार्डों द्वारा एंट्री गेट पर ट्रकों की अवैध वसूली की जा रही थी जिसका वीडियो बनाया गया बनाकर हेड ऑफिस मुंबई भेजा गया जिसके आधार पर एफ आई आर दर्ज होनी थी लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने फैक्ट्री प्रबंधन से माफी मांगी और अपनी नौकरी से इस्तीफा देने की बात कह कर लिखित इस्तीफा दे दिया जिसे प्रबंधन ने मान कर एफ आई आर दर्ज नहीं कराने का निर्णय ले लिया था।

कंपनी के अधिकारी मौके से गायब

दूसरे दिन फैक्ट्री में कार्य कर रही लेबर कर्मचारियों को भड़का कर फैक्ट्री में विवाद की स्थिति बनाई और उसका स्वरूप चेंज कर दिया इस घटना से फैक्ट्री 2 दिन तक शटडाउन रही जिसमें कंपनी के साथ साथ सरकारी राजस्व का भी नुकसान इन सब के किरण हुआ था। श्रमिकों के एक समूह ने आला अधिकारियों पर हमले का सफलतम प्रयास किया एवं अवैध वसूली के घटनाक्रम का स्वरूप बदल कर प्रबंधन पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद कंपनी के अधिकारी मौके से गायब हो गए।

कई धाराओं पर प्रकरण दर्ज

इस मामले को कंपनी प्रबंधन ने गंभीरता से लिया और श्रमिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्णय लिया था जिसके बाद कंपनी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक ज्योति कुमार पुरोहित एवंम नारायण राव मैहर थाने पहुंचे और लिखित आवेदन दिया था। जिस पर मैहर पुलिस ने आरोपी रामसूरत तिवारी शिव सिंह दामोदर दरोगा सुजीत तिवारी को आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 327- 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।