Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल टैंक के कर्मचारी से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 1, 2018

दुर्गेश गुप्ता - डंडा मारकर पेट्रोल टैंक के कर्मचारी से लूट करने वाले  आरोपियों को अशोका गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चारों आरोपियों ने एक माह की रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था  बीती 18 मई को राजा फ्यूल टैंक पुलबोगदा के कर्मचारी के साथ 2 लाख 39 हजार रूपये की लूट की वारदात हुई थी आरोपियों ने एक माह की रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 41 हजार रूपये बरामद कर लिए हैं।

डंडे से हमला कर फरियादी को किया घायल

वहीं लूट में इस्तेमाल बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद उन्होंने बाइक को जला दिया था जानकारी के अनुसार 18 मई 2018 को फ्यूट टैंक का मैनेजर बाइक पर सवार होकर डेली कलेक्शन की रकम जमा करने के लिए अपसरा स्थित एसबीआई की ब्रांच जा रहा था तभी रास्तें में दो बाईक पर सवार चार युवक आए एक बाइक को फरियादी की बाइक के सामने बाईक लगाई और डंडे से हमला कर फरियादी को घायल कर दिया।

बैग छीनकर भागे आरोपी

इसके बाद आरोपी उसका बैग छीनकर भाग निकले फरियादी ने पुलिस को बताया कि बैग में 2 लाख 39 हजार रूपये रखे थे पुलिस ने इस मामले में लंबी जांच के बाद हुलिए और स्पॉट के पास से मिले संदिग्धों के सीसीटीवी फुटैज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान बृजेश शर्मा, बृजेंद्र ठाकुर, शुभम मिश्रा और शानू विश्कर्मा सभी निवासी अशोका गार्डन के रूप में की गई है।

पुलिस टीम को 50 हजार की सहयोग राशि दी गई

रकम को आरोपियों ने अपनी अय्याशी पूरी करने में उड़ा दिया था सभी बदमाश हुक्का लाउंज जाने तथा शराब के नशे के आदी हैं गिरफ्तार तीन आरोपियों पर पूर्व में भी मारपीट, लूटपाट के प्रकरण दर्ज हैं वहीं अशोका गार्डन पुलिस की इस सफलता से खुश होकर पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस टीम को 50 हजार की सहयोग राशि दी है।