Loading...
अभी-अभी:

बच्चों को वितरण किए जाने वाले यूनीफॉर्म मिले कचरे के ढेर में

image

Aug 1, 2018

शैलेन्द्र पाठक : स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। बच्चों को वितरण किये जाने वाले हज़ारों स्कूल यूनिफार्म कचरे के ढेर में मिले हैं। ज्यादातर यूनिफार्म को जलाने की कोशिश भी की गयी है। मामले के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल सरकण्डा साइंस कालेज के पास कचरे के ढेर में बड़े तादात में शासकीय स्कूली ड्रेस मिले। जिसमें शर्ट, पैंट व फ्रॉक थे अधिकांश यूनिफार्म जले हुये भी है। लिहाज़ा ये भी आशंका है कि यूनिफार्म को जलाकर कचरें में फेंका गया है। राज्य शासन ने स्कूल खुलते ही बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म देने का आदेश जारी किया था बच्चों की नाप कराकर छग राज्य हाथ करघा विभाग को भेजा गया था ताकि बच्चों को अच्छे गुणवत्ता का यूनीफार्म वितरित किया जा सके। लेकिन स्कूल को खुले अभी कुछ दिन ही हुये है और स्कूली यूनिफार्म कचरे के ढेर में पहुंच गया है। 

स्थानीय बताते है कि एक सरकारी वाहन ने इसे कचरे के ढेर में डंप किया है। इधर मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन - फानन में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए बीईओ को निर्देशित किया है। बहरहाल स्कूल शिक्षा विभाग के लापरवाही की बानगी सामने है। अब देखना होगा कि इसके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।