Loading...
अभी-अभी:

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कोयला भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 620 बोरियां कोयला जब्त

image

Jan 10, 2019

अनिल डहरिया - वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (वेकोलि) की बंद कोयला खदानों से अवैध कोयले का उत्खनन एवं परिवहन के लिए मशहूर रावनवाडा शिवपुरी क्षेत्र में पुलिस को बडी कामयाबी मिली है  रावनवाडा पुलिस और सीआईएसएफ के संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को अवैध कोयला भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 620 बोरीयां बरामद किया गया है छिन्दा के बंद ओपन कास्ट खदान मे इस अवैध कोयले को उत्खनन कर बोरियों में भरकर छिपाया गया था।

पुलिस ने बताया की अवैध कोयला उत्खनन करने व उसके भंडारण करने वालों के संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध मे वेकोलि के अधिकारियों से संपर्क करने पर वेकोलि द्वारा पूर्व की भांति कार्यवाही मे कोई सहयोग प्रदान नही किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रावनवाडा निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले सउनि अवतार सिंह प्रधान आरक्षक रतिराम आरक्षक नितिन मालवी विपिन पाण्डे आरिफ सैनिक लेखराम गोलू बाक्सर आनन्द के साथ सीआईएसएफ बल से उपनिरीक्षक प्रकाश रावत आरक्षक हल्केसिंह अरविन्द यादव की विषेश भूमिका रही।