Dec 4, 2018
सचिन राठौड़ : नाबालिग की शिकायत पर आज जिले की ओझर पुलिस सहित बड़वानी में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है ज्ञात हो के नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ 1 दिसम्बर को सेंधवा एसडीओपी को ज्ञापन सौप खुद के बड़वानी निवासी मौसा भरत और ओझर निवासी आजम के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी।
नाबालिग ने आवेदन में बताया था के जब वो 2 वर्ष पूर्व बड़वानी में 11 वीं की पढाई कर रही थी तब उसके मौसा ने उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही फेसबुक फ्रेंड ओझर निवासी आजम ने भी दुष्कर्म किया और वीडियो फोटो अपलोड करने की धमकी देकर बार बार दुष्कर्म करता रहा साथ ही रूपये और गहने भी लेता रहा हालांकि फिलहाल आजम चोरी के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ चुका है और उसकी जानकारी के बाद ही परिजनों ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो पीड़िता ने हकीकत बताई जिसके बाद आज नाबालिग अपने पिता के साथ थाना नागलवाड़ी की ओझर चोकी गई।
जहां आजम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया साथ ही नाबालिग के मौसा के खिलाफ बड़वानी पुलिस ने मामला दर्ज किया है सम्भवत: ये बड़वानी का पहला मामला होगा जब एक ही केस में दो अलग अलग थानों पर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है फिलहाल आजम क्राइम ब्रांच इंदौर की कस्टिडी में है वहीं बड़वानी पुलिस नाबालिग के मौसा भरत की तलाश में जुटी है।








