Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पुलिस ने लॉन्च किये दो एप, महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक पुस्तक भी

image

Aug 10, 2019

अज़हर शेख- इंदौर पुलिस लगातार नई-नई सुविधाओं को जनता के बीच लाकर हाईटेक होती नजर आ रही है। आज इंदौर पुलिस ने सीटीपी क्रिमिनल ट्रैकिंग एप, इंदौर पुलिस एप डेवलप और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक पुस्तक इन तीनों की लॉन्चिंग प्रदेश पुलिस के डीजीपी वी.के. सिंह ने की। इस प्रोग्राम में इंदौर के एडीजी एसएसपी और सभी जिले के एसपी साथ ही साथ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों को डीजीपी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर किया गया सम्मानित

इंदौर पुलिस के द्वारा आज प्रीतमलाल सभागार में पुलिस द्वारा घटना की जानकारी के लिए बनाई गई एप तो पुलिस डाटा के साथ अपराधियों के लिए डेवलप की गई। दूसरी पुलिस एप  महिलाओं के लिए बनाई गई है। पुस्तक का डीजीपी ने विमोचन किया। इंदौर इस एप को लॉन्च करने पहुंचे पुलिस मुखिया ने अपने सम्बोधन में पहले तो प्रदेश में इंदौर के द्वारा इस तरह की एप तैयार करने पर इंदौर पुलिस को बधाई दी, साथ ही इंदौर पुलिस के कार्य के साथ इंदौर के ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए अधिकारियों की प्रसंशा भी की। इंदौर में एटीएम फ्रॉड हो, या एडवाइजरीय इन सब पर कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को डीजीपी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।