Loading...
अभी-अभी:

नीमचः खाद्य विभाग की कार्यवाही, मिलावटखोर अब धनिया, अजवाइन पर भी चढ़ा रहे सल्फर

image

Aug 10, 2019

सुनील भट्ट- नीमच में खाद्य विभाग की निरंतर कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग नीमच में धनिया और अजवाइन पर चढाया जा रहा था सल्फर। खाद्य विभाग की कार्रवाई में हुआ इस गोरख धंधे का खुलासा। साथ ही 4 लाख से ज्यादा का माल भी किया गया जब्त। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार का अभियान निरंतर जारी है जिसके तहत संबंधित विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम जगह-जगह व्यवसाय ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है व मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग और औषधि विभाग की टीम करवाई में जुटी हुई है। मौके से मिलावट किया हुआ खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग सहित जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही संबंधित व्यावसायिक संस्थान के लाइसेंस निलंबन संबंधी कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जा रही है।

छापामार कार्यवाही में चार लाख से अधिक का माल जब्त

कलेक्टर के निर्देश पर आनंद भंडार स्थित धनिया ज्वाइन की गोडाउन पर आज छापामार कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गई। कार्यवाही रमेश चंद पीयूष गर्ग नामक फर्म पर की गई चार लाख से अधिक का माल जब्त किया गया जिसमें धनिया अजवाइन एवं 6 किलो सल्फर है धनिया अजवाइन सल्फर के नमूने जांच के लिए गए कार्रवाई के समय खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा राजू सोलंकी तहसीलदार अजय हिंगे एवं प्रशस्ति सिंह पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे पट्टी लगाए जाने वाले परिसर को सील किया गया

छानबीन के दौरान अधिकारियों को मिला सल्फर से भरा बैग

दरअसल नीमच में शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि विभाग व प्रशासन की टीम ने शहर के आनंद भंडारी स्थित एक फर्म पर छापामार की कार्रवाई की जा रही थी। बड़ी मात्रा में मिलावट मसाला व उपज को भी जब्त किया है। खाद्य विभाग की जानकारी के अनुसार अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त फर्म पर धनिया व अजवाइन को भट्टी में पकाकर तैयार किया जा रहा है जिसकी गंभीरता से लेते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंची और गोदाम की तलाशी ली। यहां अधिकारियों को भट्टी में तैयार की जा रही उपज तो नहीं मिली लेकिन बारीकी से छानबीन के दौरान अधिकारियों को सल्फर से भरा बैग जरूर मिल गया।  अधिकारियों ने बताया कि गोदाम पर बाहर से ताला लगा हुआ था ताकि किसी को पता ना चले पर प्रशासन की टीम ने ऊपर जाकर देखा तो वहां पर मजदूर कार्य कर रहे थे। धनिया और अजवाइन पर सल्फर चढाया जा रहा था। विभाग की कार्रवाई में हुआ इस गोरख धंधे का खुलासा।