Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक टैंकर से 22 लाख 11 हजार रुपए किए जप्त

image

Apr 3, 2019

आलोक सिंह : नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता के चलते की जाने वाली वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक टैंकर से  22,लाख 11 हजार रुपए जप्त किए हैं। पुलिस के अनुसार यह रकम हवाले के जरिए कहीं बाहर भेजी जा रही थी। पुलिस की मानें तो टैंकर ट्रक पर यह रकम ब्लैक मनी हो सकती है जिस पर जांच जारी है। आचार संहिता के चलते जिले में जिले में आचार संहिता के बाद यह दूसरी कार्रवाई है बता दें कि चुनाव के चलते बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी इधर की उधर होती है जिस पर प्रशासन की नजर हमेशा रहती है।

एसडीएम नरसिंहपुर और टीआई कोतवाली नरसिंहपुर द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुये खैरी नाका पैट्रोल पंप नरसिंहपुर के समीप एक टैंकर क्रमांक MP15HA0644 से  22.11 लाख ज़ब्त किये गये। वाहन चालक ज़ुल्फ़िकार अहमद है और वाहन मालिक साहिल पिता नूर अब्बास है। आयकर विभाग और पुलिस द्वारा जाँच जारी है।