Loading...
अभी-अभी:

नीमचः पुलिस ने की शुरू अनोखी पहल, पार्टी से फ्री होकर देर रात्रि में लौटने वालों को देगी चरित्र प्रमाणपत्र

image

Dec 31, 2019

विकास राव शिंदे - अगर आप 31 दिसंबर की पार्टी से फ्री होकर देर रात्रि में अपने घर जा रहे थे होशियार हो जाये, क्योंकि एमपी के नीमच की पुलिस इस बार शराब पीकर वाहन चलाने व हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ उनके परिजनों को एक प्रमाण पत्र भी देने जा रही है।

बेहतर सभ्यता व संस्कार बनाये रखने के लिये पुलिस करेगी कोशिश

एमपी के नीमच पुलिस ने इस बार साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर की रात्रि को शराब पीकर देर रात्रि तक शहर की सड़कों पर घूमने वाले व हुडदंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ एक प्रमाण पत्र पुलिस उन लोगों के परिजनों को देने का निर्णय लिया है। नीमच जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने स्वराज संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि नीमच पुलिस इस बार जगह-जगह फिक्स पाइंट लगा कर कार्यवाही तो करेगी ही, साथ ही कुछ पुलिस पार्टिया शहर में लगातार भ्रमण करेंगी, जो हुडदंग मचाने वालों पर लगातार अपनी नजर बनाये रखेगी। पुलिस इन लोगों पर कार्यवाही के साथ-साथ इन लोगों के परिजनों को एक प्रमाण पत्र भी देगी। जिसमें साफ़ तौर पर युवक किस हालत में और किस पारिस्थिति में कहा मिला है, इसका जिक्र किया जायेगा। पुलिस का उद्देश्य परिवारजनों को अवगत करवा कर उन लोगों को नववर्ष में बेहतर सभ्यता व संस्कार मील पाए। यह कोशिश पुलिस प्रमाण पत्र के जरिये करेगी।