Loading...
अभी-अभी:

नगरीय निकाय चुनाव आते ही उद्घाटनों पर सियासत शुरू, सिंधिया करेंगे दो बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन

image

Nov 26, 2019

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव आते ही अब उद्घाटनों पर सियासत शुरू हो गई है। उद्घाटन पर सियासत ग्वालियर नगरीय निकाय में सबसे ज्यादा हो रही है। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 नवंबर को ग्वालियर के दो बड़े नगर निगम के प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी सिंधिया के उद्घाटन पर सवाल खड़े कर रही हैं। बीजेपी के पार्षदों का सीधा सा कहना है, सिंधिया किस हैसियत से उद्घाटन कर रहे हैं पहले वह बताएं क्योंकि काम उनके कार्यकाल के है और निगम के है।  

बीजेपी के पार्षद हमलावर 
अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर की शहर विकास को लेकर बैठकों का दौर और उस पर हंगामे का मसला सुलझा भी नहीं था कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के 28 नवंबर वाले टूर ने एक बार से राजनीतिक हलकों में सियासी उबाल मचा दिया है। सिंधिया 28 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह इस दौरान ग्वालियर नगर निगम की मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ करेंगे तो वही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कमांड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर बीजेपी के पार्षद हमलावर हैं।

मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के मुताबिक
बीजेपी के पार्षदों का मेयर इन काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि जिन कामों का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं। वह कांग्रेस सरकार में न तो सेंशन हुए हैं, नहीं उनकी नींव रखी गई थी। यह काम शिवराज सरकार के समय के हैं और नगर निगम के हैं। जिन्हें उन्होंने खुद नगर निगम की परिषद में पास कराया था। लेकिन अब सिंधिया समर्थक और मंत्री मनमर्जी से से सिंधिया से उद्घाटन कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पूछ रही है। बीजेपी ये बताएं कि शिवराज सरकार में नगर निगम के कामों का उद्घाटन हुआ। तब किसी ने कांग्रेस के पार्षदों को पूछा था क्या? 

ज्योतिरादित्य सिंधिया से करवाना चाहते हैं उद्घाटन
बहरहाल ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया समर्थक नगर निगम से लेकर कमलनाथ सरकार के कामों का फीता ज्योतिरादित्य सिंधिया से कटवाना चाहते हैं लेकिन उन कामों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही बीजेपी फ्रंट फुट पर आकर आकर विरोध नही कर रही हो लेकिन सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों में यही चर्चा है कि सिंधिया किस हैसियत से शहर विकास के काम से लेकर नगर निगम के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम के उद्घाटन इसलिए भी अहम हो जाते है क्योंकि अभी निगम के सभापति ने उद्घाटनों के लिए समिति का गठन कर दिया है, जो तय करेंगी की किसी अतिथि को बुलाना है, या नही।