Loading...
अभी-अभी:

लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन की तैयारी ज़ोरों पर साथ ही सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र

image

Oct 31, 2018

दिनेश धारपुरे - सौसर तहसील में 100 प्रतिशत मतदान हो इसलिए निर्वाचन आयोग हर सम्भव प्रयास कर रहा है, किसी भी प्रकार की ढील नही बरती जा रही, पूरे तहसील कार्यालय और सरकारी इमारतों के दीवारों को कलाकृतियों और स्लोगनों से सजा दिया गया है,साथ ही सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र है इसी के तारतम्यम में आज प्राइवेट और सरकारी के स्कूल के लगभग 2500 बच्चो ने और कई सामाजिक संगठनों ने मानव शृंखला बना कर रैली का आयोजन किया जिसमे मतदान के नारों से शहर गूंज उठा।

मतदान रैली तहसील प्रांगण से शुरू होकर नगर का भर्मण कर  बाजार चोक में समापन किया गया जिसमें मतदान की शपथ दिलाई गई चुनाव को लेकर प्रसासन पूरी तरह अलर्ट है चप्पे-चप्पे पर पोलिस बल तैनात है और सीमावर्ती क्षेत्र होने से गाड़ियों की  चेकिंग के लिए जगह जगह चौकियां बनाई गई है साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही अवैध शराब को लेकर भी प्रसासन सख्त दिखाई दे रहा है।