Loading...
अभी-अभी:

आवासीय स्कूल के लापता छात्र का तालाब में मिला शव, परिजनों ने प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

image

Oct 31, 2018

संजय नामदेव - खालवा विकासखंड के ग्राम रोशनी स्थित एकलव्य आवसीय विद्यालय दो दिन से लापता छात्र का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक छात्र के परिजनों छात्र की मौत का जिम्मेदार स्कूल के प्राचार्य अधीक्षक को ठहराते हुये उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के बाद ही शव को घटना स्थल से पी एम के लिए ले जाने की मांग पर अड़ गए। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँचे खण्डवा कलेक्टर,एसपी की समझाईश और जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन के बाद बमुश्किल परिजन माने। इससे पहले भी प्राचार्य की तानाशाही और लापरवाही के चलते इलाज के अभाव में एक बच्चे की मौत होने के साथ ही कई बच्चे भयभीत होकर विद्यालय छोड़ चुके है।

प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

खालवा विकासखंड का ग्राम रोशनी स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रबंधन अपनी मनमानी और तानाशाहीपूर्ण रवैये के कारण आये दिन चर्चा में रहता है। पिछले दो दिन से विद्यालय से लापता छात्र प्रदीप पिता झामसिंह 14 वर्ष का शव मंगलवार सुबह छात्रावास के करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम मुहाल-खारी रोड पर बंद हो चुकी गिट्टी खदान में उत्खनन से तालाब का रूप ले चुके गड्ढे मे मिलने से परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पिता झमसिंह ने सीधे स्कूल प्रबंधन को घटना का जिम्मेदार बताते हुए उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कही। झामसिंह ने बताया कि रविवार को जब मैं बच्चे से मिलने पहुंचा तो प्रदीप वहाँ नही था। हमने बच्चे को स्कूल प्रबंधन के सुपुर्द बच्चे को किया ऐसे में पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की है।

परिजनों में जमकर आक्रोश

बगैर अनुमति बच्चा परिषर से बाहर कैसे चला गया। बच्चो द्वारा प्रबंधन की जानकारी के बगैर बाहर जाने और बच्चो से पूछताछ के दौरान बच्चे के शराब पीने की बात भी सामने आ रही है। बच्चे की मौत, प्रबंधन की अनुमति के बगैर छात्रों के बाहर जाने, प्राचार्य और अधीक्षक की भूमिका और बच्चे का स्कूल परिषर के कस्बे में जाना और वहा जाकर शराब का नशा करने की चर्चा, पारिवारिक स्थिति को लेकर अधिकारी जांच की बाद कर रहे है। बरहाल दो पुत्रियों और अपने एकलौते पुत्र की मौत से परिजन सकते में है और उनमें स्कूल प्रबंधन को लेकर जमकर आक्रोश है।