Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः खजुराहो सांसद बीडी शर्मा की प्रेस वार्ता, धारा 370 व 35 A की समाप्ति को बताया सरकार का ऐतिहासिक फैसला

image

Aug 17, 2019

गणेश विश्वकर्मा - खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने पन्ना पहुँचकर प्रेस वार्ता आयोजित की और केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35A की समाप्ति के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला था। जिससे जम्मू कश्मीर का नया अवतार हुआ है और अब जम्मू कश्मीर को विकास की राह से जोड़ा जाएगा। जो पिछली सरकारों ने 70 सालों में नहीं किया, वह हमारी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के महज 75 दिनों के अंदर जम्मू कश्मीर को इस अभिशाप से मुक्त कर दिया है।

पन्ना की NMDC हीरा खनन परियोजना के लिये दिया बड़ा बयान कहा नहीं होने देंगे बंद

वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीडी शर्मा ने पन्ना में संचालित एशिया की एकमात्र हीरा खनन परियोजना NMDC के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरे होते हुए यह परियोजना पन्ना से कभी बंद नहीं होगी, क्योंकि यह पन्ना की धरोहर है। इसे हम बंद नहीं होने देंगे। इस मुद्दे को बीडी शर्मा ने देश की संसद सत्र में भी उठाया है और अपनी बात रखी है। जिस पर केंद्र सरकार से जल्द से जल्द निष्कर्ष निकालने की बात कही है, क्योंकि इस परियोजना से लाखों रुपए की रॉयल्टी राज्य सरकार को और केंद्र सरकार को मिलती है। वहीं जिलेवासियों को भी बड़ी मात्रा में राजस्व प्राप्त होता है। अगर हीरा खनन परियोजना बंद होती है तो यह जिले के लिए बड़ा दुर्भाग्य होगा। इसके अलावा उन्होंने पन्ना शहर की पेयजल व्यवस्था सहित अन्य बड़े मुद्दों पर बात की और कहा कि सभी मुद्दों को जिला प्रशासन की मदद से सुलझाया जाएगा। खजुराहो लोकसभा सीट के हर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।