Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः केंद्रीय जेल में विभिन्न मांगों को लेकर कैदियों ने किया भोजन का बहिष्कार

image

Dec 4, 2019

सचिन राठौड़ - केंद्रीय जेल बड़वानी में कैदियों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही बड़वानी मजिस्ट्रेट हेमंत जोशी और एसडीएम अभयसिंह जेल पंहुचे और कैदियों से वन टू वन चर्चा की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुये बड़वानी एसडीएम ने बताया कि कैदीयों ने अपनी विभिन्न समस्याएं बताई हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जो खाना दिया जा रहा है वो गुणवत्ताहीन है। रोटी जहां कच्ची दी जाती है, वहीं दाल में पानी की मात्रा ज्यादा रहती है। साथ ही बताया कि जेल कैदियों को दूषित पानी के कारण खुजली की समस्या भी हो रही है।

मजिस्ट्रेट और एसडीएम की समझाइस पर माने कैदी

इतना ही नहीं कैदियों ने कहा कि काफी लंबे समय से जेल में रहने के बाद भी कई कैदी ऐसे हैं जिन्हें वकील उनके केस या तारीख पेशी की सूचना ही नहीं देते। ऐसे में उन्होंने सरकारी वकील की भी मांग की है। एसडीएम ने बताया कि हमने कैदियों को जेल के अंदर लगने वाली पाठशाला में बैठा कर उनसे सीधा संवाद किया और उनकी हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इतना ही नही जेल प्रबंधन को निर्देश दिये गये हैं कि कैदियों को दिया जाने वाला भोजन गुणवत्ता वाला हो, साथ ही पानी की भी जांच करवाने की बात कही। जिसके बाद कैदी आश्वस्त होकर भोजन करने लग गए हैं।