Loading...
अभी-अभी:

शहडोल में नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की रस्साकस्सी का खेल खत्म

image

Dec 4, 2019

इरफान खान : शहड़ोल जिले में नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की रस्साकस्सी का खेल आज खत्म हो गया है। बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे को अध्यक्ष पद से हटानें कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों सहित 31 पार्षदों  नें अविश्वास लाने के लिये 25 अक्टूबर को विधिवत प्रस्ताव लाया था जिसके बाद कलेक्टर ललित दाहिमा नें वोटिंग के लिये आज की तारीख तय की थी लेकिन नगरपालिका में यह अविश्वास पारित ना हो सका और उर्मिला कटारे नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बरकरार रही।

शहड़ोल जिले की राजनीतिक सियासत का अहम दिन था। बीते 25 अक्टूबर को नगर पालिका शहड़ोल के 39 पार्षदों नें नगर पालिका शहड़ोल से अध्यक्ष उर्मिला कटारे (भाजपा) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लानें कलेक्टर के सामनें 31 पार्षदों के समर्थन के साथ विधिवत अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद इस पर वोटिंग के लिये 3 दिसंबर की तारीख तय की गई थी। वहीं गहमा-गहमी के बीच निर्वाचन पीठासीन अधिकारियों की मौजूदगी में नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों द्वारा वोटिंग कराई गई उर्मिला कटारे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लानें में कांग्रेस असफल रही।

बता दें कि 39 पार्षदों वाली इस शहड़ोल नगर पालिका में 39 पार्षदों नें इसमें हिस्सा लिया जिसमें उर्मिला कटारे के पक्ष में 20 मत व विरोध में 18 मत पड़े और 1 मत निरस्त हुआ। वहीं इस वोटिंग के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एक बार फिर भाजपा की उर्मिला कटारे का कब्जा बरकरार रहा।