Loading...
अभी-अभी:

निजी अस्पतालों में नहीं है पार्किंग व्यवस्था, लोग सड़कों पर लगा रहे गाड़ियां!

image

Mar 25, 2018

ग्वालियर शहर में संचालित निजी अस्पताल, यातायात व्यवस्था को चौपट कर रहे है। अधिकांश अस्पतालों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिस वजह से अस्पतालों में आने वाले लोगों को अपनी गाड़ियां सडकों पर पार्क करनी पड रही है सडकों पर आए दिन जाम लग रहे हैं वहीं प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।

बता दे शहर के ज्यादातर निजी अस्पताल यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हुए है इन अस्पतालों के पास अपने यहां आने वाले मरीजों और परिजनों की गाड़ियो को पार्क करानें के कोई इंतजाम नही है। कई बार इन अस्पतालों में आने वाले लोगों को पार्किंग ना होने से अपनी गाड़ी के चोरी हो जानें का भय बना रहता है ऐसे मे पार्किंग के ना होने पर इन्हें सडकों पर वाहन खडा करने के लिए मजबूर होना पड रहा है। लेकिन अब तक इन अस्पतालों पर पार्किंग को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई है। कई अस्पतालों के पास पार्किंग होते हुए भी वे इसका इस्तमाल अस्पताल संबंधी दूसरे कार्यो के लिये कर रहे है।

कोर्ट ने भी पार्किंग की जगह को किसी दूसरे काम मे इस्तमाल करने पर रोक लगा रखी है लेकिन इन सबके बावजूद भी निजी अस्पताल वाहनो को पार्किंग की जगह बाहर खड़ा करवा रहे है प्रशासन ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रहा है। जो अपने यहां बनी पार्किंग की जगह का इस्तेमाल अस्पताल के अन्य कार्यो में कर रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस भी इन लोगों के खिलाफ कई बार चालानी कार्यवाही कर चुकी है। लेकिन उसके बाद भी यह अस्पताल संचालक शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाडने से बाज नही आ रहे है।

पुलिस और प्रशासन आम लोगों पर सख्ती दिखाकर पार्किंग के नाम पर रोजाना चालानी कार्यवाही करता है लेकिन इन निजी हाॅस्पिटलों पर कोई शिकंजा नही कस पा रहा है जिसका फायदा उठाकर हॉस्पीटल संचालकों ने सडकों को ही पार्किंग का अड्डा बना लिया है। जिससे इन अस्पतालों में आने वाले लोगो के साथ-साथ ये अस्पताल आम जन के लिए असुविधा उत्पन्न करने में लगे हुये है।