Loading...
अभी-अभी:

भिण्डः एसडीएम और खाद्य विभाग की कार्यवाही, चार मिष्ठान भंडारों से ले गये सैम्पल

image

Oct 24, 2019

गिरिराज बोहरे - जिले के अटेर के मुख्य बाजार में एसडीएम अभिषेक चौरसिया और खाद्य विभाग की इंस्पेक्टर रीना वंसल ने चार मिष्ठान भंडारों पर कार्यवाही कर सैम्पल लिए गए। मिष्ठान भंडारों की दुकान में कुछ सामान एक्सपायरी डेट का भी मिला जिन्हें खाद्य विभाग द्वारा नष्ट करवाया गया।

जांच में एक्सपायरी डेट का खाद्य सामग्री मिली

दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग की टीम और एसडीएम  ने  मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्रवाई की। दुकानों से खोआ के सैम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया। वहीं माखन भोग होटल में भी कार्रवाई की गई। कुछ सामान एक्सपायरी डेट का भी खाद्य विभाग को मिला। इसके साथ ही रबड़ी भी बेहद खराब स्थिति में मिली। जिसे नष्ट करवाया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि होटल संचालक को नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी। वहीं एक्सपायरी डेट का सामान मिलने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि हम विधिवत कार्यवाही करेंगे।