Loading...
अभी-अभी:

नैनपुरः स्वास्थ्य विभाग की मुख्य सचिव पल्लवी पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

image

Oct 24, 2019

जितेन्द्र कुमार साहू - प्रदेश की स्वास्थ्य मुख्य सचिव पल्लवी जैन गोविल मण्डला जिले की नैनपुर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची। जहाँ उनके द्वारा सरकारी अस्पताल का भ्रमण कर वहाँ स्वास्थ्य सुविधाओं की जाँच की गई। पल्लवी जैन ने वहाँ की अव्यवस्था के लिए चिकित्सक के साथ ही बाकी स्टाफ को फटकार भी लगाई। वहीं सभी वार्ड का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह के मरीजों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

डॉक्टर की कमी को जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन

मुख्य सचिव का कहना था कि जिले में चिकित्सकों की कमी है। इसे पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बाबजूद इसके जो चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वो भी तारीफ के काबिल हैं। चिकित्सकों के लगातार घूस लेते हुए पकड़े जाने को उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को सोचना चाहिए कि वो भ्रष्टाचार को न पनपने दे। वहीं पल्लवी जैन 100 बिस्तरों वाले निर्माणाधीन अस्पताल को भी देखने पहुँची। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहाँ स्वास्थ्य सेवाएं चालू कर दी जाएंगी।