Loading...
अभी-अभी:

21वीं सदी के भारत को विकास की राह पर ले जायेगा आरएसएस : संघ प्रचारक

image

Jan 8, 2020

विकास सिंह सोलंकी : मेरे द्वारा लिखी गई किताब सारे देश के लिए है और देश के ऐसे लोगों के लिए जो देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं उसका हिस्सा बनना चाहते हैं। 21वीं सदी के भारत को विकास की राह पर ले जाने में देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता रखने वालों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक मंच बन सकता है। यह बात संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुनील आंबेकर ने इंदौर में कहीं है।

आरएसएस रोड मैप
इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में अपनी पुस्तक आरएसएस रोड मैप 21 कंट्री के विचार और संवाद का मौका था तब ये बात कही गई। संवाद के मौके पर सांसद शंकर लालवानी महू से विधायक सुश्री उषा ठाकुर आरएसएस से जुड़े प्रदेश के तमाम बड़े नाम और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मुख्य रूप से एक संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कुछ लोग छात्रों को टारगेट बनाकर राजनीति कर रहे हैं..
वर्तमान परिदृश्य में देशभर के शिक्षण संस्थानों में आ रही विवादों की खबर को लेकर वरिष्ठ प्रचारक ने कहा कि देश में सिर्फ तीन ही महाविद्यालय नहीं है। 900 से अधिक महाविद्यालय 40 हजार कॉलेजेस है जहाँ प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पढ़ाई भी हो रही है और सीएए के समर्थन में काम भी चल रहा है। शिक्षण संस्थानों में हो रहे विवादों पर अपनी बात दमदारी से कहते हुए बोले की शिक्षण संस्थानों के हालात बहुत अच्छे हैं देश में कुल लोग शिक्षण संस्थानों में राजनीति दृष्टि से सेवा करने की बजाए छात्रों को टारगेट बनाकर राजनीति करना चाहते हैं। विद्यार्थी परिषद उसका पूरे जोर से विरोध करती है चाहे वो जामिया के हो एएमयू के हो या फिर जेएनयू के हो या कहीं के भी हो। कुलमिलाकर प्रचारक का कहना था कि भारत के टुकड़े करने वाली सोच रखने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे लोगों का विरोध लगातार करती रहेगी।