Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जोधपुर मिष्ठान भंडार के कारखाने पर छापा, मिला सड़ी-गली मिठाईयों का भंडार

image

Aug 17, 2019

सुनील वर्मा - अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ जारी छापामार कार्रवाई के बावजूद व्यापारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। एक सूचना के बाद जिला प्रशासन ने जोधपुर मिष्ठान भंडार के कारखाने पर छापा मारा। जहाँ उसे फफूंद लगी मिठाईयां, सड़ांध देती कचौरी, चींटी और मक्खी भरे रसगुल्ले और री-साईकिल होती मिठाइयाँ मिली। प्रशासन के अधिकारियों ने सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए।

दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन

पिछले लगभग एक महीने से जिला प्रशासन अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थो के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर रहा है। फिर भी लालच का कारोबार करने वाले व्यापारी मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे। कलेक्टर अनुराग चौधरी को मिली सूचना के आधार पर बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में बनी जोधपुर मिष्ठान भंडार के कॉमन किचिन पर छापा मारा गया। एसडीएम अनिल बनवारिया के नेतृत्व में तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने यहाँ छापा मारा। टीम जब यहाँ पहुंची तो अधिकारी चौंक गए। यहाँ फफूंद लगी घुन लगी मिठाइयां मिली। कई मिठाई ऐसी थी जिनमें चींटी और मक्खी लगीं थी। इसके अलावा टीम को ख़राब मिठाईयां री-साईकिल होती मिली। उन्होंने बताया कि यहाँ मौजूद एक कर्मचारी ने टीम के काम में बाधा डालने का भी प्रयास किया। SDM ने कहा कि सभी मिठाइयों के सेम्पल लिए जा रहे हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।