Loading...
अभी-अभी:

राजपूत समाज ने हर्षोल्लास से मनाई महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती

image

Jun 17, 2018

राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई सुबह जहां शहर के पश्चिम क्षेत्र से पराक्रम यात्रा निकाली गई तो शाम को शौर्य यात्रा में राजपुताना उल्लास दिखा इसमें बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया गया अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा बड़ा गणपति से संजय सेतु तक शौर्य यात्रा निकाली गई गई।

परंपरागत वेशभूषा व साफे बांधे गये

इसमें महिला पुरुषों ने परंपरागत वेशभूषा व साफे बांधे शामिल हुए यात्रा मल्हारगंज, गोराकुंड, खजूरी बाजार राजवाड़ा होते हुए कृष्णपुरा पुल पहुंची यहां विभिन्ना सामाजिक संगठनों द्वारा मंच से स्वागत किया गया आगे केसरिया झंडे लेकर युवा चल रहे थे।

वीर रस के गानों पर युवा थिरक

घोडे, बग्घी, बैंड के साथ भवानी सिंह भदोरिया द्वारा वीर रस के गानों पर युवा थिरक रहे थे महाराणा प्रताप की वेशभूषा में आया युवक आकर्षण का केंद्र था महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर आधारित झांकियां भी यात्रा में शामिल हुईं इसमें महापौर मालिनी गौड, विधायक उषा ठाकुर, मौजूद थे।