Loading...
अभी-अभी:

न​रसिंहगढ़ : साप्ताहिक हाट बाजार शिफ्टिंग को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने जताया विरोध

image

Jan 20, 2019

सुरेश नागर : सामुदायिक भवन के सामने स्थित मेला ग्राउन्ड में साप्ताहिक हाट बाजार शिफ्टिंग  को लेकर अब सब्जी विक्रेताओं ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। सब्जी विक्रेताओ ने ग्राउन्ड पर व्यवस्थाऐं पूरी करने के बाद ही उन्हें वहां शिफ्ट किए जाने की मांग की है। शनिवार सुबह सैकड़ों सब्जी एवं फूटकर विक्रेता एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने मेला ग्राउन्ड पर टीन शेड सहित अन्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

हालांकि प्रशासनिक अधिकारियो ने बाजार में बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विक्रेताओ से नई जगह पर दुकाने संचालित करने की बात कही है। प्रशासन ने सभी विक्रेताओ से आने वाले दिनां में व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि नगर के मध्य लेन मोहल्ला में संचालित हो रहे हाट बाजार के कारण मुख्य मार्गो पर फेल रही अव्यवस्था को लेकर प्रशासन ने बीते दिनों नगरवासियो के साथ बैठक आयोजित कर मेला ग्राउन्ड में हाट बाजार शिफट किए जाने का निर्णय लिया था। 

250 ब्लॉक काटे, चुने से की लाईनिंग -  
प्रशासन ने शुक्रवार को ग्राउन्ड पर करीब 250 ब्लॉक काटते हुए विक्रेताओ के बैठने स्थान नियत कर दिया था। वही नगरपालिका ने ग्राउन्ड पर मोबाईल टॉयलेट, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने की बात कही है। लेकिन फिलहाल आम सब्जी विक्रेता व्यवस्थाऐं पूरी किए जाने पर ही शिफ्ट होने की बात कह रहे है। 

तीसरे दिन भी चली अतिक्रमण मुहिम - 
इधर प्रशासन की अतिक्रमण मुहिम तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान शहर के मुख्य बाजार सहित छत्री चौराहे से पांडव चौराहे के बीच अतिक्रमण हटवाया गया। हालांकि प्रशासन के निर्देश उपरांत कई दुकानदारो ने स्वतः ही अपनी दुकानो के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटा लिया था। इधर पुलिस प्रशासन ने चंपी चौराहे से छत्री चौराहे तक बीच सड़क पर स्टॉपर लगाकर इस मार्ग पर भी आवागमन को सुचारू किया। इस व्यवस्था के कारण सबसे अधिक व्यस्ततम इन मार्गो पर वाहन चालक सुगमता के साथ आवागमन करते दिखाई दिए। फिलहाल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर आम नागरिको भी खुश नजर आ रहे है।